z-logo
open-access-imgOpen Access
समीक्षा: 'हमने तो वो दिन देखे हैं' काव्य संग्रह में मीना समाज का सांस्कृतिक-सामाजिक अध्ययन
Author(s) -
हरि राम मीना
Publication year - 2022
Publication title -
praxis international journal of social science and literature
Language(s) - Hindi
Resource type - Journals
ISSN - 2581-6675
DOI - 10.51879/pijssl/050211
Subject(s) - computer science
हिंदी साहित्य में कविताओं का रस आदिकाल से लिया जा रहा है तथा वे तत्कालीन समाज की स्थिति को बताने का साहस रखती है। समय अनुसार कविता ने भी अपना रूप बदला आदिकाल और भक्तिकाल में कविताएं छंद से बंधकर रही और अलंकारिता उनमें पढ़ते ही बनती थी। उस समय के काव्य में व्याकरण के गुण अवश्य मिलते हैं। कविता में मात्रिक और वार्णिक दोनों छंद होते थे, हालांकि साहित्य पर भी एक खास पढ़े लिखे वर्ग का प्रभुत्व था, जो कि अपनी जाति को आगे बढ़ाने में लगे रहे। शिक्षा के अभाव में वंचित वर्ग ने अपना इतिहास, भूगोल, समाज, संस्कृति तथा राजनीति इत्यादि के बारे में नहीं लिखा। रीतिकाल में रीतिबद्ध कवियों ने पुरानी परिपाटी को बरकरार रखा तथा छंद से बंधकर ही काव्य रचना की। रीतिबद्ध और रीतिमुक्त कवियों ने काव्य या कविता को छंद मुक्त करने का दरवाजा खोल दिया। उसके बाद आधुनिक काल में कविता पूरी तरह छंदमुक्त हो गई। अब तो कविताओं ने गद्य का रूप धारण कर लिया। इसी संदर्भ में हाल ही में प्रकाशित काव्य संग्रह 'हमने तो वो दिन देखे हैं ' में कैलाश चंद्र 'कैलाश ' ने अपनी रचना में केवल ' मैं' या 'हम' संबोधन को रखा है।

The content you want is available to Zendy users.

Already have an account? Click here to sign in.
Having issues? You can contact us here