
HUMAN LIFE AND DIVERSE COLORS
Author(s) -
Vandana Agnihotri
Publication year - 2014
Publication title -
international journal of research - granthaalayah
Language(s) - Hindi
Resource type - Journals
eISSN - 2394-3629
pISSN - 2350-0530
DOI - 10.29121/granthaalayah.v2.i3se.2014.3652
Subject(s) - white (mutation) , skin color , visual arts , color discrimination , art , aesthetics , communication , psychology , color vision , artificial intelligence , computer science , biology , biochemistry , gene
If there were no colors, it is difficult to say what the form of the world would be like. Colors affect the living beings. Man is a man of knowledge. Even birds and insects are attracted to colors, but not all colors have the same effect. All colors are beautiful and unpleasant. It depends on the attitude of the person to see which color they like. There is no definition of color. Color is the coating of an outer skin. This coating depends on the anatomy and environment. Man's fair complexion (white, pink, dark), black (dark, excessive black) depends on his anatomy and environment. Where there is strong heat, people are black and where there is cold and icy areas, people are white. The skin also has a proper effect on the environment, air and air and anatomy. Some organisms have an immediate effect on the surrounding environment and their body adapts to that environment at the same time as the chameleon. Some people like one color, others are irritated with it but in some animals birds also like this Feedback is seen. The idea of terrorizing or instigating wild animals with red color is famous. Chidiya and kida makode are also seen as enamored and disgusted with different colors.
रंग न होते तो संसार का रूप कैसा होता कहना कठिन है। रंग प्राणीमात्र को प्रभावित करते है। मनुष्य तो खैर ज्ञान का पुतला है। पषु-पक्षी और कीट पतंगो तक रंगो के प्रति आकर्षित रहते है किन्तु सभी रंग एक जैसा प्रभाव नही डालते। सभी रंग शोभन भी हैं और अप्रिय भी। यह देखने वाले की मनोवृत्ति पर निर्भर हैं कि किसे कौनसा रंग प्रिय लगता है।रंग की कोई परिभाषा नही है। रंग एक बाहरी त्वचा का लेपमात्र है शरीर रचना और पर्यावरण पर यह लेप निर्भर करता है। मनुष्य का गोरा रंग (सफेद, गुलाबी, गंदुमी) होना, काला (सांवला, अत्यधिक काला) होना उनकी शारीरिक रचना और पर्यावरण पर निर्भर करता है। जहां तेज गर्मी होती है वहां लोग काले एवं जहां ठण्डे एवं बर्फीले इलाके होते है वहां लोग गोरे होते है। त्वचा पर भी वातावरण, आबो-हवा और शारीरिक रचना का समुचित प्रभाव पडता है। कुछ जीवों पर आसपास के वातावरण का तत्काल प्रभाव प्रडता है और उनका शरीर उसी क्षण उस वातावरण के अनुकूल हो जाता है जैसे गिरगिट।कुछ लोग एक रंग पसंद करते है तो दूसरों को उससे चिढ़ है परंतु कुछ पषु-पक्षियों में भी रंगो के प्रति यही प्रतिक्रिया देखी जाती है। लाल रंग से जंगली जानवारों के आतंकित होने या भड़कने की बाते प्रसिद्ध है। चिडिया और कीडे मकोडे भी विभिन्न रंगो के प्रति आसक्त और विरक्त देखे जाते है।