
प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अध्ययन
Author(s) -
गणेश शुक्ल
Publication year - 2021
Publication title -
scholarly research journal for interdisciplinary studies
Language(s) - Hindi
Resource type - Journals
eISSN - 2319-4766
pISSN - 2278-8808
DOI - 10.21922/srjis.v8i65.1576
Subject(s) - computer science
वर्तमान समय मे पर्यावरण सबसे बड़ी गंभीर समस्या है। अब वह समय आ गया है जब हमें सावधानी से अपने प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी ने पिछले तीन चार दशकों के दौरान तीब्र विकास किया है। आज के समय में मनुष्य के अंदर आधुनिकीकरण एवं विकास की लालसा की वजह से पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। प्रदूषण से लेकर ओजोन क्षरण तक हो या फिर भूमिगत जल संदूषण से लेकर ग्लोबल वार्मिंग हो, सभी मनुष्य के द्वारा किया जा रहा है । चारो ओर से पर्यावरण सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न दिखाई दे रही है अतः इन सभी समस्याओं का समाधान अति आवश्यक है । आज की महान आवश्यकता वे लोग है जो बुद्धिमान और अपने आस-पास के वातावरण के लिए सजग है तथा उसके लिए सामाजिक ,आर्थिक ,राजनैतिक ,कदम उठाने के लिए तैयार है । पृथ्वी पर जीवन यापन कर रहे सिर्फ मानव जाति के लिए नही अपितु सम्पूर्ण जीव के जरूरत एवं इच्छाओ के पूर्ति के लिए संतुलित वातावरण नितांत आवश्यक है ।