
जलवायु परिवर्तन के बदलते परिदृश्य में कार्बन संग्रहण द्वारा कृषि उत्पादकता में वृध्दि
Author(s) -
नटराजा सुभाष,
ओंकार सिंह,
. ब्रम्ह्दत्त,
. शिवांगी
Publication year - 2022
Publication title -
krishi manjusha
Language(s) - Hindi
Resource type - Journals
ISSN - 2582-144X
DOI - 10.21921/km.v4i02.9292
Subject(s) - business
वायुमण्डल में बढ़ती हुई कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता धीरे-धीरे पृथ्वी को गर्म कर रही है जिसके कारण लगातार जलवायु परिवर्तन हो रहा है और इसका प्रत्यक्ष रूप से कृषि उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है। इस लेख के माध्यम से बढ़ती हुई कार्बन डाइऑक्साइड का मिट्टी में संग्रहित करने के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया है।