
कृषि प्रबंधन में निर्णय समर्थन प्रणाली (डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम) की भूमिका
Author(s) -
. मणिभूषण,
आशुतोष उपाध्याय,
आरती कुमारी,
अकरम अहमद
Publication year - 2022
Publication title -
krishi manjusha
Language(s) - Hindi
Resource type - Journals
ISSN - 2582-144X
DOI - 10.21921/km.v4i02.9287
Subject(s) - environmental science
डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम एक एक निर्णय समर्थन प्रणाली है जो संगठनात्मक निर्णय लेने की गतिविधियों का समर्थन करती है। इस लेख के माध्यम से उर्वरक, कीट-खरपतवार प्रबंधन और सटीक कृषि, बागवानी फसल, सटीक खेती के साथ-साथ पशुधन प्रबंधन और एकीकृत कृषि में डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम की भूमिका पर विस्तार से चर्चा कर कृषक समुदाय को सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करने की सार्थक पहल की गयी है।