Open Access
मृदाविहीन खेती में सिंचाई निर्धारण एवं पोषक तत्त्व प्रबंधन
Author(s) -
आरती कुमारी,
आशुतोष उपाध्याय,
तन्मय कुमार कोले,
. पवनजीत
Publication year - 2022
Publication title -
krishi manjusha
Language(s) - Hindi
Resource type - Journals
ISSN - 2582-144X
DOI - 10.21921/km.v4i02.9284
Subject(s) - computer science
भारत में, बढ़ती जनसंख्या के साथ, मिट्टी और जल संसाधनों की प्रति व्यक्ति उपलब्धता दिन-ब-दिन कम होती जा रही है और देश में फसल उत्पादन के लिए उनकी बढ़ती कमी इसके कुशल उपयोग के महत्व पर प्रकाश डालती है। सिंचाई और फर्टिगेशन रणनीतियाँ मिटटी और बागवानी फसल प्रकार के प्रति बहुत संवेदनशील होती है और इसलिए उपयुक्त सिंचाई एवं पोषक तत्त्व प्रबंधन अतिआवश्यक है। इस लेख के माध्यम से मृदाविहीन खेती में सिंचाई निर्धारण एवं पोषकतत्व प्रबंधन पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण कर किसानो को इस तकनीक को अपनाने एवं सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया है।